आलोक वर्मा
सिरदला(नवादा): अखिल भारतीय पासी महा सभा के तत्वाधान में बुधवार को लौंद में एक दिवसीय बैठक किया गया । जिसमें पासी समाज के कई समस्याओं पर चर्चा किया गया। साथ ही पासी समाज को सशक्त और संगठित करने का भी रणनीति बनाया गया। चन्दन कुमार चौधरी अखिल भारतीय पासी महासभा के युवा प्रधान महासचिव के दिशानिर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोरे लाल चौधरी ने बताया की पासी समाज की मजबूती को लेकर यह बैठक बुलाया गया है, जिसमे आगे का रुप रेखा तैयार किया जाएगा और इसके बाद जिला कमिटी द्वारा फिर लौंद में बैठक किया जाएगा। अगले बैठक में चन्द्रिका चौधरी नवादा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पासी महासभा,कार्यकारी अध्यक्ष पड़कन चौधरी,मिडियाकर्मी सुनील चौधरी,कौशल चौधरी,निशांत चौधरी,राजेंंद्र चौधरी के अलावे जिला एवं प्रदेश कमिटी के पदाधिकारीयों को भी लौंद के बैठक में बुलाया जाएगा। आज के बैठक में लौंद के कई बुद्धिजीवी वर्ग पासी समाज के लोग शामिल हुए।