शिवहर---सिपाही भर्ती परीक्षा का एसडीएम इश्तेयाक अली अंसारी एवं एसडीपीओ शिवहर ने नवाब हाई स्कूल परीक्षा सेंटर का निरीक्षण किया है। तथा केंद्र अधीक्षक राजीव नयन सिंह से परीक्षा को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित कई आवश्यक जानकारी ली है।
गौरतलब हो कि शिवहर जिले की एकमात्र केंद्र आदर्श नवाब हाई स्कूल में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हो रही है। 620 अभ्यर्थी केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा में भाग ले रहे हैं।
गौरतलब हो कि पूर्वाहन 10:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा ली जा रही है। वहीं द्वितीय पाली भी अपराहन 2:00 बजे से 4:00 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
मौके पर उड़नदस्ता दंडाधिकारी अशोक कुमार दास, शिवहर बीडीओ जोनल मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, सीडीपीओ कुमारी स्वेता, नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद व अन्य मौजूद थे।