मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना राजधानी पटना के बोरिंग रोड पीजीएचपीएल कैंपस के कैलाश वाटिका में मन मानस ज्योतिष अनुसंधान केंद्र व अरनव मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य रूपेश कुमार पाठक के दिशा निर्देश में भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें बनारस से पधारे प्रकांड ब्राह्मणों ने पूरे वैदिक रीति रिवाज से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करवाया इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व वरीय अधिवक्ता ओम कुमार सिंह गुरु डॉक्टर एम रहमान मुन्ना जी बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू फिल्म निर्मात्री साधना सिंह व्यवसायी अमरेश पाठक ,साकेत यादव शुक्रिया वशिष्ठ के मुकेश कुमार सिंह अरनव मीडिया के अनूप नारायण सिंह धीरज कुमार सिंह ने सपरिवार पूजा में सम्मिलित होकर मानव जाति के कल्याणार्थ रुद्राभिषेक किया।इस अवसर पर आचार्य रूपेश कुमार पाठक ने बताया कि इस तरह की पूजा पहली बार पटना में आयोजित की गई थी जिसमें भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस वर्ष सावन महीने में पटना के गांधी मैदान में मन मानस ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं के भाग लेने की आशा है उन्होंने कहा कि वैदिक धर्म में भगवान शिव महादेव जो सृष्टि के संरक्षक हैं मानव जाति के रक्षा के संकल्पित देव कण-कण में जिन का वास है जिनके कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है जो अजर है अमर है अविनाशी हैं ऐसे महादेव की आराधना से सभी प्रकार के दुखों का निवारण होता है। आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित राकेश झा शास्त्री भी शामिल थे