प्रिंस कुमार
शिवहर-----तरियानी प्रखंड क़े सोनवरसा गाँव मे रालोसपा नेता सह बेलसंड विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में बिजली विभाग की लापरवाही क़े खिलाफ उपभोक्ताओ को गोलबंद किया है।
बिजली विभाग क़े कर्मी दलित एवं अति पिछड़े समाज क़े गरीब लोगों से बिजली बिल क़े नाम पर राशि उगाही कर सादा कागज पर पावती दिया जा रहा है,जिसके खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।
उन्होंने जिला प्रशासन से अविलम्ब धोखाधरी का मामला दर्ज कर करवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने इस धोखाधड़ी की शिकायत बिजली विभाग क़े प्रधान सचिव तथा पुलिस प्रशासन से भी की है ।
पूर्व मुखिया दिनेश गुप्ता क़े नेतृत्व मे ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों क़े एक प्रतिनिधि मण्डल जिला प्रशासन को इस धांधली से अवगत कराया है।