आलोक वर्मा
नवादा : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी की उपस्थिति में आईसीडीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पोषण अभियान, पोषण पखवाड़ा 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक जिला अभिसरण कार्य योजना एवं पोषण समिति गठन की बैठक आयोजित की गयी। जिले भर में कुपोषित बच्चों की देख-भाल के लिए आईसीडीएस के द्वारा हर घर पोषण त्योहार मनाया जा रहा है। इसके लिए पोषण समिति का गठन जिला स्तर पर किया गया है। पूरक पोषाहार एवं पोषण अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अन्तर्गत लाभुकों को ससमय गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करते हुए पोषण के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना ही पोषण समिति का उद्देश्य है। आईसीडीएस के द्वारा पोषण ट्रैकर के माध्यम से पोषण संबंधित गतिविधियों के आंकड़ों का प्रबंधन एवं अनुश्रवण विभिन्न स्तर पर किया जायेगा। गर्भवती महिला एवं धातृ माॅ के एनिमियां दूर करने के उद्देष्य से जीरो से छः मास के बच्चे, तीन से छः माह के बच्चे, तीन माह से छः वर्ष के बच्चे को पोषण ट्रैकर के तहत् पोषित आहार मुहैया कराया जायेगा। इस अभियान में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य को प्रगति देंगे। अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व में वे सीडीपीओ एवं डीपीओ के चार्ज में भी रहे हैं। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपने अनुभव को सभी सीडीपीओ एवं पदाधिकारियों के बीच साझा किया। उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण, प्रतिरक्षण कार्यक्रम का लाभ जिले भर में सभी कुपोषित बच्चों मिलना जरूरी है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर हाल में नीचले स्तर तक पहुंचाया जाय। धरातल तक पहुंचने के बाद ही इसे सफल माना जायेगा। ताकि जिला भर के बच्चे खुषहाल हो सके, स्वस्थ्य हो सके एवं उनका विकास हो सके। उन्होंने बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आपस में समन्वय स्थापित कर इस योजना को धरातल पर उतारें। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के नेतृत्व में 40309 सैम बच्चों की पहचान की गयी है। इन बच्चों को हर हाल में पोषण का लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर आईसीडीएस के द्वारा पोषण परामर्श केन्द्र का आयोजन समाहरणालय परिसर में किया गया। जिसका उद्घाटन माननीय जिला परिषद पिंकी भारती एवं उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी द्वारा फिता काटकर किया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चों को खेल का सामान भी गिफ्ट किया गया। कुपोषण से सुरक्षा हेतु सभी उचित आहार मुहैया कराने हेतु स्टाॅल के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ0 विमल प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि रंजन, डीपीओ शिक्षा विभाग जमाल मुस्तफा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका उपस्थित थे।