शिवहर----प्रखंड युवा राजद अध्यक्ष मनीष पाण्डे की अध्यक्षता में एक बैठक प्रखंड मुख्यालय शिवहर में हुई जिसमे महंगाई, भ्रष्टाचार, कानून वयवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, की गिरती स्थिति पर सरकार को घेरा गया। इस बाबत शिवहर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया गया है।
इस अवसर पर, प्रेम शंकर पटेल प्रधान प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी शिवहर, प्रखण्ड अध्यक्ष विश्वनाथ मधुकर, युवा अध्यक्ष श्री विनोद राय, व्यवसाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम चन्द्र गुप्ता, रहमत शेख, सोनु झा,पप्पू गिरि, शम्भु यादव, मोहम्मद ताहिर,मोहम्मद रेहान,पुर्व प्रमुख भोला साह,पुर्व मुखिया प्रधान महासचिव श्री विनोद ठाकुर, गौरी शंकर साह,राम प्रवेश पासवान सहबुन निशां, मसतुरी बेगम, इसरत खातुन आदि नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया ।