विमल किशोर सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज सीतामढ़ी
08 मार्च 2021
सीतामढ़ी : परिहार एनएच 104 पर रविवार की शाम सुतिहारा गांव के समीप बाइक की ठोकर से एक 12 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद बाइक सवार बच्चे को घायल अवस्था में छोड़ बाइक लेकर फरार हो गया। जख्मी बालक की पहचान सुशील महतो के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। बाद में ग्रामीणों की मदद से गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले को लेकर जख्मी बालक के स्वजनों की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सूरज रधाउर मोड़ से साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच सामने से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी।