अपराध के खबरें

गाँवों की महिलाओं को सहयोग कर दिलाएंगे सरकार की योजना का लाभ : पासवान



आलोक वर्मा
नवादा : रोह प्रखंड के गाजीपुर गाँव में राष्ट्रीय दलितमनवाधिकार अभियान के तत्वाधान में स्कीमों की मेला का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 62 दलित महिलाओं ने भाग लिया । धर्मदेव पासवान राज्य समन्वयक एन सी डी एच आर ने महिलाओं के बीच जाकर सरकार की योजनाओं के बारेइन बताया तथा उनकी समस्या जानकर जैसे किसी महिला की बृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन,बीपीएल, के साथ राशन तथा स्वरोजगार की समस्या सामने आई । एनसीडीएचआर की टीम में विष्णुदेव पासवान, मनोज पासवान, चंदन चौधरी जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं इत्यादि ने सभी महिलाओं का फार्म भरा । पासवान ने बताया कि शहरों से ज्यादा समस्या सुदूर गांवों में हैं जहाँ लोग दूर दूर तक योजनाओं से अनभिग्य हैं । जिन्हें कई सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं है । इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमारी टीम ने जिले के बीस गाँवों को चयनित किया है जहाँ सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए सरकार से पैरबी कर उन्हें योजना से जोड़ने का कार्य करेगी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live