अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह शनिवार को दोपहर बाद चकाई निरीक्षण भवन पहुंचे। इस दौरान समर्थकों नें फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह नें चकाई प्रखंड में स्थित सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ एक बैठक कर कई निर्देश दिए। जानकारी देते हुए श्री सिंह नें बताया कि उच्च विद्यालय के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष होने के नाते सभी प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक की गई है। बैठक में विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन पर चर्चा की गई। साथ ही इस दौरान चकाई प्रखंड के कोने-कोने से जुटे लोगों नें मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान श्री सिंह नें लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उसके निराकरण का आश्वासन दिया।