रौशन कुमार सोनू
कौआकोल(नवादा): जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले कौआकोल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को नवादा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। रविवार को जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में नवादा के सिविल सर्जन डॉ० विमल प्रसाद सिंह ने महिला बंध्याकरण एवं पुरूष नसबंदी कार्यक्रम की सफलता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कौआकोल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया एवं उनके नेतृत्व में किये गए कार्यों की प्रशंसा की। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सहगल ने इस पुरस्कार का श्रेय अपने अधीनस्थ चिकित्सक,एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के साझा सहयोग से ही कौआकोल पीएचसी को यह पुरस्कार मिल सका है।