मिथिला हिन्दी न्यूज :-दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार होने जा रहा है। अब हवाई अड्डा से तीन की जगह छह महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। दरभंगा हवाई अड्डा से आज से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी।वहीं मुम्बई के लिये एक और उड़ान प्रारंभ हो रहा है, आज से दोनों रुटों पर यह सेवा प्रारंभ हो रही है, इसका सीधा फायदा मिथिला सहित उत्तर बिहार के कई जिले के लोगों को मिलेगा, उन्हें होली के मौके पर अपने घर पहुंचने के लिए कम से कम परेशानी का सामना करना होगा, मालूम हो कि अहमदाबाद और दरभंगा के बीच हवाई सेवा 15 फरवरी से बंद थी, कंपनी दिल्ली के लिये दो विमानों का परिचालन पूर्व से कर रही है, उधर, एयरपोर्ट ऑथोरिटी से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा एयरपोर्ट से गत सप्ताह 9316 यात्रियों नें हवाई सफर किया, एक से सात मार्च तक कुल 54 विमानों का आवागमन हुआ. 4621 यात्रियों ने यहां लैंड किया व 4695 लोगों ने दरभंगा हवाई अड्डा से टेक ऑफ किया।