मिथिला हिन्दी न्यूज :- राज्यपाल कोटे से किए गए 12 एमएलसी में न भेजने को लेकर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का दर्द भी छलक उठा है. पत्रकारों से बातचीत में कहा जल्द लेंगे बड़ा फैसला आपको बता दें की पुर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने कार्यकाल के 6 महीने पूर्व ही वीआरएस ले लिया था। वीआरएस लेने के बाद ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि उन्हें बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चुनाव के बाद ये उम्मीद जताई जा रही थी कि पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे जो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुड फेथ में रहने वालों में से एक थे, उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कराया जाएगा लेकिन फिर ऐसा नहीं हुआ. आपकों बता दें कल ही राज्यपाल कोटे से 12 MLC मनोनीत किए थे जिसमें जदयू से 6 और भाजपा से 6 बनाएं गए।