अपराध के खबरें

नेहरू युवा केन्द्र नवादा के सौजन्य से कुंजैला में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित

आलोक वर्मा /अविनाश निराला

रोह(नवादा): युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केन्द्र नवादा के सौजन्य से कुंजैला में रविवार को आयोजित पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए गोविन्दपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मो. कामरान ने कहा कि पाश्च्यात संस्कृति को अपनाने से युवा परहेज करें। क्योकि नारी पूजनीय है। आजकल आये दिन जो छेड़छाड़ की घटनाएं होती रहती है। उसका देन पाश्चयात संस्कृति के साथ-साथ पहनावा ओढ़ावा भी है। श्रम ज्योति महिला समिति कुंजैला के तत्वावधान में आयोजित पड़ोस युवा संसद को संबोधित करते हुए आगे विधायक मो. कामरान ने कहा कि समाज को नई दिशा देने में युवाओं की भूमिका अहम है। इसके अलावा उन्होंने युवाओं को सबल बनाने को लेकर कहा कि
सरकारी स्तर पर युवाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाओं का भी सृजन किया गया है। उन योजनाओं को अमल कर युवा आर्थिक रूप से सबल हो सकते हैं। इसके पहले विधायक मो कामरान, जिला पार्षद अनिरूद्ध सिंह, डुमरी पंचायत की महिला मुखिया सरोज सिंह, आदर्श प्राथमिक विद्यालय के प्रधानध्यापक अविनाश कुमार निराला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इस प्रतियोगिता में प्रिंस राज, निशा कुमारी, अलका कुमारी, पूजा रानी व रेशम कुमारी को पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में शिक्षक सुरेन्द्र राउत, श्यामराज वर्मा शामिल थे। इस मौके पर उप सरपंच संगीता सिन्हा, विन्देश्वरी प्रसाद, दशरथ प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया गीता सिंह, प्रगास राम, राजेश चौधरी, आलोक रविदास आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live