मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।गुरु रहमान ने गरीब, अनाथ, असहाय और ट्रांसजेंडर को समर्पित समर्पित की किताब
प्रसिद्ध इतिहासकार, जिंदगी विशेषज्ञ, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले प्रसिद्ध शिक्षक गुरु डॉक्टर एम रहमान तथा लेखक और इतिहासकार डॉक्टर इम्तियाज अहमद की एक साथ चार पुस्तकों का मंगलवार को विमोचन कार्यक्रम किया गया l विमोचन कार्यक्रम गांधी मैदान, स्थित एग्जीबिशन रोड के एक होटल में आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विकास वैभव आई जी विशेष सचिव, गृह विभाग पटना थे l वहीं विशिष्ट अतिथि तथा लेखक व इतिहासकार डॉक्टर इम्तियाज अहमद थे l इन दोनों महानुभावों ने गुरु रहमान की खूब प्रशंसा की तथा कहा कि लॉकडाउन का सबसे अच्छा उपयोग गुरु एम रहमान ने किया है lगुरु एम रहमान ने कहा कि कहा कि मेरा यह प्रयास गरीब ,अनाथ ,असहाय तथा ट्रांसजेंडर को समर्पित है l यह सारी पुस्तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कारगर साबित होगा ऐसा मेरा विश्वास है इसी के मद्देनजर रखते हुए मैंने यह किताब लिखी है lयह किताब किरण प्रकाशन, नई दिल्ली ने प्रकाशित किया है इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र है l
जिन किताबों का विमोचन किया गया है उनमें आधुनिक भारत का इतिहास एवं आजादी के बाद का भारत कला एवं संस्कृति बिहार सामान्य ज्ञान एवं झारखंड सामान्य ज्ञान आदि शामिल है