बलरामपुर /कटिहार :-प्रखंड मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 14 कंपनी ने स्टाल लगाया गया था, वही दर्ज़नों बेरोजगार युवक युवती ने इस रोजगार मेले में आकर इच्छुक लोग रोजगार हासिल की
बीपीएम सुनील कुमार ने बताया कि पिछले बेरोजगार युवक के लिए यह मेला काफी उपयोगी है, और जिन की न्यूनतम योग्यता 5 वी पास है और उम्र 18 साल से 35 साल के अभ्यर्थी को नौकरी की जरूरत है वह प्रखंड के जीविका ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं लेखापाल राजीव रंजन ,संजीव कुमार प्रमाणिक, गगन कुमार प्रमाणिक, मनीष कुमार झा,दुलाल कुमार दास, काशी प्रसाद सिंह, मीरा कुमारी,बुली कुमारी, जीआरपी मनोज कुमार दास उपस्थित थे।