हिसुआ(नवादा): सम्राट अशोक सेवा समिति ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर दर्जनों नेताओं का जमघट हिसुआ में लगेगा । हिसुआ स्थित सम्राट अशोक सेवा समिति ट्रस्ट के चौथे स्थापना दिवस समारोह सह सम्राट अशोक जयंती समारोह हिसुआ में धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है । आगामी 12 अप्रैल 2021 के लिए दर्जनों दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया है । जिसमें बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी पंचायती राज बिहार सरकार उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू संसदीय बोर्ड, जेपी वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा भारत के एन वर्मा चीफ कोऑर्डिटर बिजली विभाग, चंद्रभूषण कुशवाहा बिजली विभाग, एमडी मनोज मौर्य पटना सहित दर्जनों लोगो को हिसुआ में आने के लिए आमंत्रित किया गया है । पटना में ट्रस्ट के हिसुआ अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, सचिव डॉ. रमेश कुशवाहा, डॉ. विपिन कुमार, मुसाफिर कुशवाहा, शुद्यू मनोज, अमरनाथ चुन्नू,अजय कुमार वर्मा, विरेंद्र कुमार हिसुआ से पटना जाकर मुख्य अतिथियों को आमंत्रित किए है ।