आलोक वर्मा
नवादा : जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर में एक गोदाम में आग लग जाने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। यह चप्पल का गोदाम था जहां लाखों का सामान रखा हुआ था, जो कि अब जलकर राख हो चुका है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक दमकलकर्मियों की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत कार्य कर रही है।
इस गोदाम के मालिक का नाम मो. बबलू है। इस गोदाम के ऊपरी तल्ले पर रिहायशी मकान है जहां कुछ परिवार रहते हैं। इन लोगों को जैसे ही काला धुआं दिखा और तेज जलती दुर्गंध आई, सभी फौरन घर के बाहर निकल आए। सभी लोग सुरक्षित हैं मगर गोदाम में रखा सारा माल जल चुका है। फिलहाल गोदाम में आग कैसे लगी, इस बात का खुलास नहीं हो पाया है।
दमकल विभाग की टीम के साथ ही पुलिस और आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। मगर आग की लपटें इतनी तेज है कि किसी को भी अंदर जाकर आग बुझाने का मौका नहीं मिल पा रहा है। दमकलकर्मी बाहर से राहत कार्य जारी रखे हुए हैं।