आलोक वर्मा
नवादा : बिहार में महिलाओं को दहेज के लिए परेशान करना और प्रताड़ित कर हत्या कर देना आम बात हो गई है । तभी तो कानून को धता बताते हुए लोग धड़ल्ल से दहेज के लिए ससुराल में विवाहिता को प्रताड़ित और हत्या कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला नवादा जिला में भी देखने को मिला जहां एक कार के लिए एक विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। इसके बाद भी जब उसके परिजन कार देने में असमर्थता जताई तो उसकी हत्या कर लाश को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना नवादा नगर थाना के कन्हाई नगर की है । नारदीगंज बाजार निवासी दिलीप साहू अपनी पुत्री जागृति कुमारी के शादी 2016 में अर्जुन साहू के पुत्र सतीश कुमार के साथ किया था। शादी के कुछ ही दिनों बाद जागृति को ससुराल वाले मायके से अधिक रुपया और एक कार लाने का दबाव देने लगे पर दिलीप साहू के अनुसार जागृति के ससुराल वालों पर समझाने बुझाने का कोई असर नहीं पड़ा। पिछले दिनों उसकी हत्या कर लाश का अंतिम संस्कार कर दिया गया । अब वह इंसाफ के लिए नवादा नगर थाना में जागृति के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है । अब देखना यह है कि पुलिस से भी दिलीप साव को न्याय मिलता है या नहीं ।