अपराध के खबरें

ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर वाटर वेज चौक जयनगर से निकाला गई भव्य कलश शोभायात्रा

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिला के जयनगर शहर में ब्रह्मबाबा पूजा को लेकर ब्रह्मबाबा स्थान वाटर वेज चौक जयनगर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गई।ब्रह्मबाबा मंदिर परिसर से सुबह 10 बजे गाजा बाजा साथ भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। पुरुष व महिलाओं के हाथों में धार्मिक ध्वज तो कन्या व महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं।इस अवसर पर 551 कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग ली। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा वाटर वेज चौक,भेलवा चौक,मेन रोड,शहिद चौक,पटना गद्दी चौक होते हुए जयनगर शहर में स्थित कमलानदी पर पहुंची। यहां से कलश में जलबोझी की गई। वापस मंदिर पहुंचने पर जलाभिषेक किया गया। इस अवसर मन्दिर के सदस्य ने कहा विगत कई वर्षों से यहाँ अष्टयाम का भी आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन सभी के मंगल की कामना, सर्व कल्याण , विश्व मे शांति बना रहा हैं , व्यपाड़ में बढ़ोतरी, विश्व मे शांति , मुल्क की तरक्की, आपसी भाई चारा, प्रेम ,सद्भाव, कोरोना महामारी की जल्द से जल्द खात्मा, विपदाओं से बचाव को लेकर यह धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं। कथा स्थल को भव्यता से सजाया गया जो आकर्षण का केन्द्र हैं।इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live