अपराध के खबरें

पूरी दुनिया को प्रगति का मार्ग दिखाने में बिहार रहा है अग्रणी: विकास वैभव (विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार)

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना। बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के तारामंडल सभागार में राष्ट्रीय जागरूक युवा संगठन अरनव मीडिया नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड आराध्या इन्फोटेक अशोक गायत्री इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर सेमिनार सह कर्म कौशल सम्मान 2021 का आयोजन किया गया आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के युवाओं के आइकॉन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तथा  बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव  विकास वैभव उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ई कुमार राहुल ने की इस अवसर पर किसान रत्न अभिषेक कुमार फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता रीजन एडवाइजरी कमेटी के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह कार्यक्रम संयोजक विकास शाही कन्हैया भारद्वाज गुरु डॉक्टर एम रहमान भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संरक्षक रजनीकांत पाठक व दंत चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहा कि बिहार अनादि काल से ही पूरी दुनिया को प्रगति का मार्ग दिखाता रहा है बात चाहे शांति की हो या ज्ञान विज्ञान की या लोकतंत्र की सब की जननी बिहार की भूमि रही है भगवान बुद्ध महावीर जनक नंदिनी जानकी गुरु गोविंद सिंह जैसे युग पुरुषों का जन्मभूमि भी बिहार रहा धार्मिक सांस्कृतिक आर्थिक राजनीतिक रूप से भी बिहार काफी समृद्ध रहा बिहारियों ने कभी भी खुद को संकुचित दायरे में सीमित नहीं रखा नालंदा जैसे विश्वविद्यालय बने पूरी दुनिया से लोग ज्ञान विज्ञान की खोज में बिहार की पावन भूमि पर आए वर्तमान समय में बिहार अभाव में भी अविरल है बिहार के विकास में युवाओं की भूमिका काफी अहम है बिहार के जागरूक युवा बिहार ही नहीं देश ही नहीं पूरी दुनिया की प्रगति के वाहक बने हुए हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी खामियों को खूबियों में बदलें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु डॉक्टर एम रहमान ने कहा की बिहार की चर्चा होते ही मस्तक गर्व से ऊंचा हो जाता है बिहारी होना गौरव की बात है हमारी रगों में भगवान बुद्ध महावीर गौतम गुरु गोविंद सिंह वीर कुंवर सिंह जैसे युग पुरुषों का रक्त है हमने बाधा पर विजय प्राप्त की है हम डूबते सूर्य को अर्घ देते हैं हम पूरी दुनिया को ज्ञान विज्ञान की शिक्षा देते हैं कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह दंत चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार किसान रत्न अभिषेक कुमार आशीर्वाद इंजीकान के अजय कुमार सिंह शिक्षाविद मुन्ना जी सौरभ भारती पासवान युवा उत्प्रेरक नमिता शेखर ने भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में बिहार के चुनिंदा युवाओं को युवा कर्म कौशल सम्मान 2021 से भी सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले में खुद के बल पर स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सोनपुर निवासी युवा उत्प्रेरक राज सिंह को विशेष सम्मान दिया गया।कार्यक्रम में विविध क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले बिहार के चुनिंदा युवाओं को भी युवा कर्म कौशल सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में प्रितेश कुमार (मुंगेर) दीपक कुमार सिंह डॉक्टर गुफरान आलम रजनीश कुमार गुड्डू कुमार मनीष राज शिक्षाविदकुमार शिवेश व कौस्तुभ कुमार अपाया कंस्ट्रक्शन प्रीतेश आनंद वाइट टाइगर होम शशांक सागर आकाश इंस्टीट्यूट चंदन सिंह मुकेश सिंह शुक्रिया वशिष्ठ विकास ब्रह्मर्षि कृष्णा अनुराग,शशि शरण, एमके झा, शशांक शेखर चंद्र भूषण सिंह सुधांशु राज इंजीनियर पीके बरनवाल अमर कुमार टू टू प्रोफेसर रमेश कुमार साहू पत्रकार अजय कुमार मिश्रा गौतमानंद गजेंद्र यादव आलोक कुमार राकेश रमन वरिष्ठ पत्रकार अजितेश सिंह धर्म कुमार सुमित सरकार राजीव रंजन सुमित सन कविताएं मुकुल कुमार बॉलीवुड कलाकार धामा वर्मा शामिल थे। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने किया आयोजित सेमिनार में चर्चित समाजसेवी रजनीकांत पाठक गुरु डॉक्टर एम रहमान भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह दंत चिकित्सक डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार को अतिथि सम्मान से सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम में महान गणितज्ञ डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर संचालित शुक्रिया वशिष्ठ संस्थान बेगूसराय में चल रहे साईं की रसोई तथा जहानाबाद में गरीबों के लिए रोटी की व्यवस्था करने वाले बसंत बाबा को आर्थिक रूप से भी सम्मानित किया गया।आगत अतिथियों का स्वागत इंजीनियर कुमार राहुल विकास शाही ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कन्हैया भारद्वाज ने किया

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live