बिहार के समस्तीपुर जिले में दो गुटों के बीच फायरिंग हुई. फसल काटने के वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग होने लगी. फायरिंग की घटना में कई लोग घायल हो गए, जिनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है जनकारी के अनुसार गेंहू की फसल काटने को लेकर विवाद हुई थी। जिसमे घण्टो से दोनों तरफ फायरिंग हो रही है। विधानंद गोप और नंदू गोप के बीच बर्चस्व की लड़ाई पूर्व से चली आ रही थी। एक तरफ बाढ़ वख्तियारपुर तो दूसरी और समस्तीपुर सीमा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा के इस दियारा इलाके में वर्षों से जमीन को लेकर दो गुटों में बर्चस्व की लड़ाई होते आ रही है । गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस दियारा क्षेत्र में पैदल मार्च के साथ गोलीकांड की वारदात की जांच में जुट गयी.