ढाका में अनुमंडलीय अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री भारतिय जनऔषधि केन्द्र पर आज धूमधाम से मनाया गया जनऔषधि दिवस।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देशवासियों और खास कर स्वास्थ्य से जुड़े लोगो से संपर्क स्थापित किए।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री भारतिय जनऔषधि केन्द्रो के माध्यम से सस्ते दर पर आमजनों को उपलब्ध कराई जा रही दवाओं की विशेषताओ के बारे में विस्तृत जानकारियों को साझा किया और सभी लोगों को प्रधानमंत्री भारतिय जनऔषधि केंद से जुड़ने का अपील किया।प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगो को बताया कि भारत का कोई भी नागरिक बिमार हालात में महंगी दवाइयों की मार को न झेले इसी को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री भारतिय जनऔषधि केन्द्र की स्थापना की गई है और इस दिशा में स्वास्थ्य कार्य से जुड़े लोगों और मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।प्रधानमंत्री के संबोधन समाप्ति के बाद सिकरहना अनुमण्डल के एसडीएम ज्ञानप्रकाश के द्वारा ढाका अनुमंडलीय अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री भारतिय जनऔषधि केन्द्र से सर्वाधिक ग्रामीण मरीजों को जोड़ने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली पाँच आशा कार्यकर्ताओं को प्रस्सति पत्र देकर और पुरस्कृत कर स्वास्थ्य कर्मियों का हौशलाअफजाई किया।एसडीएम ने अपने संबोधन में सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बताया इस तरह का कार्यक्रम प्रति तीन माह पर किया जाएगा और बेहतर कार्य करने वाले को प्रसस्ति देकर पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार गुप्ता,डॉ शुहैल,डॉ एमए अंसारी,बीसीएम गजनफर आलम,जीएनएम मो.जफर और सभी आशा कार्यकर्ता सहित सैकड़ो गणमान्य और आमजन उपस्थित रहे।