अपराध के खबरें

श्री राम कथा महोत्सव मे महंथ को किया गया सम्मानित

प्रिंस कुमार 


शिवहर---शिवहर प्रखंड क्षेत्र के परदेशिया गांव में श्रीराम कथा महोत्सव एंव रामार्या महायज्ञ का कल होगा समापन हुआ । पूरे परदेशिया गांव सहित आसपास के गांवों मे हुआ भक्ति का माहौल। आस-पास के गांव लोगों ने भी श्री राम कथा सुनने में हुआ लीन।

महायज्ञ की शुरुआत, शिवहर के परदेशिया गांव में श्रीराम कथा महोत्सव एंव रामार्या महायज्ञ अखण्ड श्री सीताराम नाम संकीर्तन 01 मार्च से 6 मार्च तक चलेगा।

वही विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के द्वारा अयोध्या से आये सभी महंथो को शाल ओढा कर सम्मानित किए एवं अपने सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए आशिर्वाद लिए।  

वही कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने कहा है कि राजा दशरथ के नगरी अयोध्या के विघ्नचार्य महंथ श्री देवेन्द्र प्रसाद आचार्य जी महराज ,मखौड़ा मंदिर के मंहत सुरज नारायण दास, वैदिक सुदामा दास कथावाचक अयोध्या से आए हैं ।

वहीं यज्ञ आयोजक उपेन्द्र पाण्डे ने कहा है राम कथा में दूर से आए हुए साधु एवं संतो को रहने का व्यवस्था है। राष्ट्रीय प्रवक्ता संत समिति अध्यक्ष परम् पूज्य महंथ श्री कन्हैया दास जी महाराज जी द्वारा महायज्ञ की शुरुआत किया गय है। जिसका कल शनिवार को समापन किया जाएगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live