अनूप नारायण सिंह
मुंंबई: महानगर मुंबई में रोज़ाना रिपोर्ट हो रहे कोविड के मामले 2000 के क़रीब पहुंच गए हैं, नए स्ट्रेन से ज़्यादा लोगों की लापरवाही इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है. ताजा आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में से 90% बड़ी इमारतों से हैं. मुंबई शहर में पाबंदी की घोषणा जल्द होने की खबर है. मुंबई शहर कोविड के 2000 मामलों (New covid-19 cases in Mumbai) के क़रीब है लेकिन बाज़ारों और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिसटेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शहर में म्हात्रे पैलेस जैसी 220 इमारतें सील हो चुकी हैं. 90% कोरोना के मामले बिल्डिगों से ही हैं. सोसायटीज़ में फिर से अब ऐसे नोटिस चिपकाए जाने लगे हैं जहां लोगों से कोविड के नियमों के सख़्ती से पालन की अपील की गयी है.