मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के पटना में एक दुकानदार को उस वक्त भारी पर गया जब एलईडी बल्ब का रुपए मांगने पर फायरिंग कर दिया। जनकारी के अनुसार पटना के बाइपास पर स्थित बिजली की दुकान में एलईडी बल्ब का रुपए मांगने पर फायरिंग कर दी। पर फायरिंग बगल के दुकान के शटर पर जा लगी। इस पर दुकानदार ने अपराधी के पिस्तौल को छिनकर अपराधी को दबोच लिया बाद में अपराधी के साथ लोग ने फायरिंग कर के छोड़ा कर भाग निकला वहीं मौके वारदात पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।