अपराध के खबरें

घर - परिवार की सुख-शांति के यादव समाज द्वारा कूल देवता बाबा बख्तावर की किया पूजा अर्चना




हिसुआ (नवादा ): हिसुआ के खानपुर पुल के समीप हाट मैदान में यादव समाज द्वारा गुरुवार को कूल देवता बाबा बख्तावर की पूजा धूमधाम से किया गया। जिसमें जिले के ग्रामीण इलाकों से समाज के लोग आकर यहां पूजा करते हैं। कार्यक्रम में जहां निसंतान परिवार पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगते हैं वहीं अन्य परिवार की सुख शांति की कामना करते हैं। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गोविंदपुर के विधायक पूर्णिमा यादव ने कहा बाबा बख्तावर की यहां पूजा होती हैं । यहां किसी भगवान की मूर्ति नहीं होता है। बस यादव समाज के लोग यहां आकर समाज के कूल देवता बाबा बख्तावर को ध्यान में रखकर मन्नत मांगते है। जब मन्नत पुरी होती है तो आज के दिन यहां समाज के लोग एकत्रित होकर पुरे धूमधाम से सामूहिक पूजा करते हैं। भगत द्वारा यहां पूजा पूजा के बाद खीर का प्रसाद वितरण किया जाता है। पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा यादव समाज का समाजिक मान्यता है कि यहां आकर मांगे गए हर मन्नत पुरी होती है। उन्होंने कहा यहां महिलाओं की संख्या ज्यादा होता है निसंतान महिलाएं पुत्र प्राप्ति की भी मन्नत माँगती है और जब मन्नत पुरी होती है तो मुंडन संस्कार भी होता है। बाबा बख्तावर की यहां मूर्ति नहीं है वर्षों से उनकी यहां पूजा होते आ रहा है। यादव समाज द्वारा इस पूजन कार्यक्रम में आकर मन्नत मांगते है और पुरी होने पर धूमधाम से पूजा करते हैं। कार्यक्रम में वारिसलीगंज के पूर्व विधायक अशोक महतो ,जिला पूर्वी पार्षद रंजीत कुमार ,पूर्व मुखिया विनोद कुमार , गोरे यादव समेत सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के महिला- पुरुष शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live