पप्पू कुमार पूर्वे
वरीय अधिकारियो के निर्देश पर जयनगर मे सधन मास्क जांच अभियान चलाया गया।पुलिस अधिकारियो के द्वारा स्थानीय शहीद चौक एवं वाटरवेज चौक के समीप चलाये गये इस अभियान के क्रम मे दुपहिया वाहन चालको के हेल्मेट की भी जांच की गयी।पुलिस सूत्र ने बताया कि इस दौरान काफी संख्या मे बिना मास्क लगाये वाहन चलाते लोग मिले ।जिनसे नियमानुसार 50 रुपये की दर से अर्थ दण्ड वसुल किया गया। अभियान से बगैर मास्क के वाहन चला रहे लोगो मे हडकम्प मच गया।अर्थदण्ड से वचाव के लिये वाहन चालक मार्ग बदलकर जाते दिखे।उल्लेखनीय है कि कोविड19 को लेकर सार्वजनिक स्थानो पर मास्क के अनिवार्य उपयोग के निर्देश के वावजूद जयनगर एवं आसपास के इलाके मे इसका अनुपालन न के बराबर हो रहा है।अधिकांश लोग व वाहन चालक बगैर मास्क लगाये सार्वजनिक स्थलो पर पहुंच रहे है।