विधायक ने शून्य काल में उठाया सवाल
शिवहर:- शिवहर के फतहपुर गढ़ स्थित एनएच 104 से कहतरवा होकर लालगढ़ को जाने वाली सड़क की खस्ताहाल का सवाल विधायक चेतन आनंद ने सदन में उठाया।
शून्य काल के दौरान उन्होंने बताया कि कहतरवा गांव की कीचड़ वाली सड़क करीब दस सालों में अब नासूर साबित हो रहा। दो कार्यकाल पूरा कर चुके जदयू विधायक ने कुछ भी नहीं किया। यह सड़क मुजफ्फरपुर के लिए भी मुंशी चौक होकर वैकल्पिक रूप में उपयोग किया जाता है।
उन्होंने बताया है कि इतनी अहम सड़क की अनदेखी राजनीतिक संवेदनशीलता का उदाहरण है। बरसात के दिनों में यहां नारकीय स्थिति होती है। संक्रमणजनित रोग फैलने की आशंका रहती है किंतु इसके स्थायी समाधान का प्रयास नहीं किया गया।
विधायक ने कहा कि मौजूदा सरकार कहतरवा के ग्रामीण एवं उस होकर गुजरने वाले यात्रियों की परेशानी को समझते हुए पथ निर्माण विभाग यथाशीघ्र उक्त सड़क को दुरुस्त करे।