अपराध के खबरें

आर एम डब्ल्यू कॉलेज में पीएमएस शिविर का आयोजन


आलोक वर्मा

नवादा : राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के तत्वाधान में एक दिवसीय छात्राओं के बीच पीएमएस को लेकर शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 200 छात्रो ने हिस्सा लिया । राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के राज्य समन्वयक धर्मदेव पासवान ने बताया कि बिहार में दलित आदिवासी तथा अतिपिछड़ा छात्रों के बीच कॉलेज तथा विश्वविद्यालय स्तर पर कैम्प का आयोजन इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि पिछले कई वर्षों से छात्रों के पीएमएस में अलग-अलग तरह की समस्या सामने आए हैं । जिसमें आगे से गलत फार्म फील नहीं हो और छात्र प्रॉपर तरीके से छात्रवृति ऑनलाइन कर सके । पासवान ने यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष एक तो बजट में कटौती की जा रही है दूसरा जो आवंटन हैं उसमें भी छात्रों उपेक्षा की जा रही ।छात्रों को कहीं से भी सहयोग नही मिल पा रहा है । इसलिए यह कैम्प में यह भी बताया जा रहा है कि किस किस जगह पर हमें फार्म भरने से पहले ध्यान रखना होगा । ताकि हमारा फार्म रिजेक्ट ना हो । मौके पर सोहना माथुर ने बताया कि कॉलेज के अलावा गाँव- गाँव तक यह अभियान चलाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्राएं पीएमएस भर पाए । आँचल कुमारी, पायल कुमारी ,अंजली कुमारी, दिव्या कुमारी, निधि कुमारी,प्रियंका रानी प्रदेश कार्यकर्ता, समानाज और रुपाली ने बताया कि पीएमएस छात्रवृति भविष्य से जुड़ा हुआ है जिसे नकार नहीं सकते और इसे गंभीरता से पूरी ताकत से इसकी आवाज़ उठाया जाने की जरूरत है खासकर युवा छात्राओं को । शालू टंडन , मेहवश सरवर, अन्नू कुमारी इत्यादि कार्यक्रम में शामिल थे ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live