आलोक वर्मा / दिनेश कुमार पिंकू
रजौली (नवादा): रजौली थाना क्षेत्र के लालू मोड़ के समीप शनिवार की रात्रि लगभग नौ बजे नवादा की ओर से आ रही बाइक सवार और रजौली की ओर से जा रही ट्रक की सीधी टक्कर में बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि दुर्घटना की सूचना दूरभाष माध्यम से मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।वहां के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने बाइक संख्या जेएच10वाई7468 से नवादा की तरफ से आ रहा था जो रजौली के तरफ से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ गया जिससे बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।थानाध्यक्ष द्वारा शव को कब्जे में लिया गया।मृतक के शरीर क्षत-विक्षत हो जाने के कारण पहचान कर पाना मुश्किल था।किंतु मृतक के पास कुछ कागजात व आधार कार्ड मिला।आधार कार्ड के अनुसार मृतक की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के हरिहरपुर निवासी श्रवण कुमार के बेटे सुधीर कुमार के रूप में हुई।मृतक के परिजनों को दुर्घटना की जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।आवेदन देने के आलोक में उचित कानूनी कार्यवाई की जाएगी।