अपराध के खबरें

लंबित कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी : डीएसपी

पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद ने मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना का देर शाम निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन को थाना संबंधित सभी अभिलेखों का अवलोकन कर लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन किए जाने का निर्देश दिया है।डीएसपी आनंद ने करीब तीन घंटो तक समीक्षा में वित्तिय वर्ष के अवलोकन के साथ थाना में डकैती, लूट, अपराध, गश्ती, नियंत्रण, गुंडा, सीडी पार्ट वन, टू, थ्री, थाना-खतियान, भाग वन, भाग टू, शराब बरामदगी, लंबित कांडों की गहन अध्ययन सहित अन्य पंजियों की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब की बिक्री व धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजने, असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने, प्रतिदिन वाहन चेकिग व सर्च अभियान चलाए जाने, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के इतिहास को खंगालने, समय पर गश्ती दल को निकालने, अपराध नियंत्रण को लेकर क्षेत्र में चौकसी बरतने, विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने व बाजार में रात्रि गश्ती तेजी करने की हिदायत दी है।वहीं कांडों के समीक्षा के बाद केस के आईओ को लंबित मामले को गंभीरता से लेकर निष्पादन किए जाने के दिशा में कार्य किए जाने का आदेश दिया।इस दौरान एसआई चुन्नी लाल बेसरा, एएसआई सत्जय सिंह, अमोद कुमार सिंह, आर. के सहनी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live