अपराध के खबरें

पत्रकार संघ "आईरा" के नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नाम से हुआ डाक टिकट जारी, पत्रकारों में हर्ष



इसके पूर्व भी डाक विभाग द्वारा सुनील कुमार को कोरोना वैरियर्स के रूप में किया गया था सम्मानित

नवादा :  ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन "आईरा " के नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के नाम से डाक विभाग द्वारा डाक टिकट जारी किया गया है । इन्हें यह उपलब्धि मिलने पर आईरा पत्रकार संघ के नवादा यह सम्मान उन्हें मिलने पर नवादा एवं पूरे बिहार प्रदेश के पत्रकारों ने खुशी जाहिर किया है । आपको बता दे कि पत्रकार सुनील कुमार नवादा में विगत दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं । वे पत्रकारिता के साथ- साथ समाजसेवा के लिए भी जिले में जाने जाते हैं । नवादा डाक विभाग के अनुशंसा पर पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा इन्हें इसके पूर्व कोरोना वैरियर्स के रूप में भी सम्मानित किया है । डाक विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र इन्हें प्रदान किया गया है । बताते चलें कि कोरोना काल के शुरुआती समय में भी इन्होंने अपने  संगठन के लोगों के सहयोग से नवादा में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं । ये स्वयं अपने सहयोगियों के साथ या पत्रकारिता तथा समाजसेवियों को जोड़कर गरीबों एवं जरूरतमंदों को मदद दिलाना हो या छात्रों को प्रोत्साहन करना या अन्य विभिन्न क्षेत्रों में लाभुकों को लाभ दिलाना, हर क्षेत्र में वे अनुकरणीय कार्य किए हैं । इसी कड़ी को देखते हुए उन्हें एक और  सम्मान देते हुए डाक महाध्यक्ष  (पोस्ट मास्टर जनरल)अनिल कुमार एवं नवादा डाक विभाग ने उनके नाम से डाक टिकट जारी किया है । पत्रकार सुनील कुमार मूलतः नवादा जिले के हिसुआ के निवासी हैं और वे नवादा से न्यूज़ चैनल और अखबार में ब्यूरोचीफ हैं तथा भारत के पत्रकारों की सबसे बडी संगठन "ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन" (आईरा) के नवादा जिलाध्यक्ष हैं ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live