मधुबनी जिला के जयनगर में सीटीईटी सक्सेस क्लासेज के छात्रों ने एकबार फिर सीटीईटी परीक्षा में अपना परचम लहराया।इस सीटीईटी सक्सेस क्लासेज का रिजल्ट इस बार शत-प्रतिशत रहा है।इस बार सीटीईटी सक्सेस क्लासेज कुल 21 छात्र-छात्राओं ने सीटीईटी परीक्षा दिया था।जिसमें 17 छात्र-छात्राओं ने 100+ नंबर से सफल हुआ।4 विद्यार्थियों कुछ नंबर से असफल रहा।आज सभी सफल छात्र- छात्रों ने फेयरवेल पार्टी मनाया।सीटीईटी सक्सेस क्लासेज जयनगर के द्वारा सभी सफल और असफल विद्यार्थियों को आज पुरुस्कृत किया गया।छात्र-छात्राओं के इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सीटीईटी सक्सेस क्लासेज के निदेशक मुकेश कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता देखकर उन्हें हार्दिक खुशी हो रही है।इनके प्रदर्शन का सारा श्रेय इनकी मेहनत को जाता है। उन्होंने कहा कि मेरी हार्दिक शुभकामना इनके साथ है। ये जीवन में इसी तरह से सफलता हासिल करते रहें। इस अवसर उन्होंने ने कहा कि ये छात्र-छात्राओं ही हमारे इस सीटीईटी सक्सेस क्लासेज के समान वृक्ष के फल हैं। हम निरंतर इनका भविष्य उज्जवल हो इसका प्रयास करते रहते है। यह उसी का नतीजा है कि हर साल की तरह इस साल भी बच्चों ने इतना बेहतर प्रदर्शन कर सीटीईटी सक्सेस क्लासेज का नाम रौशन किया है।इस मौके पर परफेक्ट कम्प्यूटर सेंटर के निर्देशक प्रमोद कुमार,शारदा कम्प्यूटर सेंटर के निर्देशक संतोष शर्मा,दीपक सिंह सहित अन्य मौजूद थे।