बाबा खुदनेश्वर स्थान में उमड़ा आस्था का जनसैलाब,लाखों से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
स्थानीय पुलिस के साथ समस्तीपुर पुलिस ने भी संभाली कमान !
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र स्थित खुदनेस्वर धाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार की रात हर्षोल्लास पूर्वक भगवान शिव बाबा खुदनेश्वर एवं माता पार्वती का शुभविवाह धूमधाम से संपन्न किया गया। सारी रात शिव पुराण के मंत्र, शिव महिम्न स्तोत्र, शिव तांडव स्तोत्र एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपूर्ण मंदिर प्रांगण गूंजता रहा। मंदिर के गर्भगृह सहित संपूर्ण मंदिर प्रांगण में बीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने सारी रात जागरण कर भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह का आनंद लिया। विदित हो कि 11 एवं 12 मार्च को श्रद्धालुओं के उमड़े जनसैलाब ने संपूर्ण क्षेत्र को बोल बम के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान कर दिया। श्रद्धालुओं की बेशुमार भीड़ को देखकर ताजपुर, मुसरीघरारी, ओपी हलई पुलिस के साथ ही समस्तीपुर पुलिस को भी कमान संभालनी पड़ी है। संपूर्ण मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुरुष एवं महिला पुलिस के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी।मंदिर न्यास समिति एवं मेला समिति के सदस्यों के अनुसार दो दिनों में ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अब तक जलाभिषेक कर लिया है। इसके बावजूद अब तक श्रद्धालुओं की उमड़ी हुई भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को स्थानीय प्रशासन, सशस्त्र बलों एवं मेला समिति के सक्रिय सदस्यों के द्वारा देखरेख की जा रही है। इस अवसर पर शिव पार्वती विवाह सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।