होली एवं पंचायत चुनाव को ले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवादा डीएम ने कोडरमा डिप्टी कमिश्नर से की बात
नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 एवं होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं ट्रैफिक जाम से संबंधित झारखंड प्रशासन एवं बिहार प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ राज्य सीमा क्षेत्र रजौली चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी हेतु बैठक आयोजित की गयी। विदित हो कि आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2021 एवं होली पर्व के अवसर पर कोडरमा के रास्ते शराब की छोटी -बड़ी खेप आ रही है। इस पर अंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन, नवादा द्वारा सीमा क्षेत्र, रजौली एवं गोविन्दपुर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस बैठक में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने डिप्टी कमिश्नर, कोडरमा गोलाप रमेश गोरख को सीमा क्षेत्र, रजौली में विधि-व्यवस्था से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि कोडरमा के रास्ते गिट्टी एवं बालू से लदे बड़े वाहनों का आवागमन के कारण ट्राॅफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। ट्राॅफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने कहा कि समस्या से निजात दिलाने के लिए कोडरमा क्षेत्र में ट्राॅफिक को दुरूस्त किया जाय। सीमा क्षेत्र रजौली में बड़े वाहनों में गिट्टी एवं बालू से लदे ट्रकों पर शराब पकड़ी जा रही है। इस पर भी कोडरमा क्षेत्र से आने वाले वाहनों पर विशेष चैकसी रखने का आग्रह किया गया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने बधाई देते हुए कहा कि पूर्व के विधान सभा चुनाव में कोडरमा प्रशासन के द्वारा लागातार सहयोग मिलने के कारण विधि-व्यवस्था कायम रखी जा सकी। डिप्टी कमिश्नर कोडरमा गुलाब रमेश गोरख ने आश्वासन देते हुए कहा कि कोडरमा प्रशासन द्वारा सभी तरह का सहयोग मिलता रहेगा। कोडरमा घाटी में ट्राॅफिक जाम से निजात दिलाने के लिए रास्ते में गड्ढ़े को भरा जा रहा है। जो गाड़ी छोड़कर भाग जाते हैं, उनपर अर्थदण्ड सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ट्रक एशोसिएसन के साथ बैठक कर ट्रैफिक नियमों एवं अन्य गतिविधियों पर अंकुष लगाने हेतु सख्त निर्देश दिया जायेगा। वाहनों के दुर्घटना होने पर क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जेसीबी लगायी गयी है। माईका द्वारा अवैध अबरक खनन पर छापेमारी में भी कोडरमा प्रषासन का सहयोग मिलता रहेगा। उनहोंने कहा कि माईनिंग आॅफिसर के साथ दोनों राज्यों के एसडीओ, एसडीपीओ आपस में बैठक कर विधि-व्यवस्था को दुरूस्त रखेंगे। चेक पोस्ट पर देशी एवं विदेशी शराब पर पूर्णतः रोक लगायी जायेगी। चेक पोस्ट पर फाॅरेस्ट विभाग एवं पुलिस की 24ग7 घंटे प्रतिनियुक्ति की जायेगी। आगामी पंचायत चुनाव 2021 एवं होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था को कायम रखने के लिए कोडरमा प्रशासन द्वारा सहयोग के आश्वासन पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने कोडरमा प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि बॉर्डर के रास्ते अवैध शराब पर पूर्णतः रोक लगाया जा सकता है। ट्रैफिक जाम से छुटकारा पायी जा सकती है एवं अवैध अबरक खनन पर रोक लगायी जा सकती है। इस अवसर पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कोडरमा मो0 एहतेशाम, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद आदि जुड़े थे।