अपराध के खबरें

गौशाला में लगी आग दुधारू गाय के साथ हजारों की संपत्ति जलकर राख


दिनेश कुमार पिंकू/ आलोक वर्मा 

रजौली(नवादा): रजौली थाना क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत अंतर्गत प्राणचक गांव में मंगलवार की रात्रि अज्ञात कारणों से गौशाला में लगी आग से पशुपालक के दुधारू गाय व बछड़े के साथ हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। 

पशुपालक द्वारका प्रसाद के पुत्र मनोरंजन कुमार ने बताया कि संध्या गौशाला में मच्छर की तंगी के कारण धुआं करके घर चला गया था।रात्रि 7:30 बजे वापस आया एवं गाय कि दूध दुहने के उपरांत आग को पूर्ण रूप से बुझा कर वापस घर चला गया।रात्री के लगभग 9:00 बजे अचानक आग लगे होने की हल्ला होने लगा जब तक वहां पहुंचा तो गाय बछड़ा समेत जल कर चुकी चुकी थी।जिसे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।हालांकि इस दौरान बिजली कटी हुई थी।जिससे पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न थी।मनोरंजन प्रसाद ने कहा कि गाय बच्चा के साथ-साथ कमरे में रहे अन्य सामग्री भी पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी इस घटना के बारे में कहना मुश्किल है।इस घटना को लेकर अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद से पूछने पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अगलगी की घटना को लेकर या फिर उनके नुकसान की भरपाई के लिए किसी ने भी आवेदन नहीं दिया है।इसलिए इस पर विशेष मुझे कुछ भी जानकारी नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live