आलोक वर्मा
हिसुआ (नवादा): हिसुआ- नवादा पथ मेन रोड बाजार में अनियंत्रित गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार एक दैनिक पत्रकार को ठोकर मारकर फरार हो गया । इस दुर्घटना में पत्रकार बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे हिसुआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार हिसुआ निवासी पत्रकार संजय वर्मा किसी एक अनजान व्यक्ति को जख्मी हालत में देख उसे हिसुआ पांचू चौक से उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर अपना घर गया रोड के लिए निकाला हीं था कि नवादा की ओर जा रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने उनके मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया । जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । दुर्घटना में उन्हें सिर में ज्यादा चोट लगी जिसमें कई टांके लगे तथा बायां हाथ फ्रैक्चर कर गया है । बहरहाल पत्रकार की हालत नाजुक बनी हुई है । घटना की खबर मिलते हीं उनके चहेते और सगे- संबंधी अस्पताल पहुंचकर हाल- चाल जानने का प्रयास किया । उनकी लोकप्रियता के चलते उनके हालत जानने सैकड़ों लोग पहुंच गए ।