प्रिंस कुमार
तुरकौलिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह सहित पुलिस टीम पर हमला करने के मामले का मुख्य आरोपी मुखिया पति कोटवा भोपतपुर के संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भोपतपुर उतरी पंचायत के मुखिया श्वेता देवी का पति है संजय यादव।
इसके विरुद्ध प्रशिक्षु डीएसपी ने तुरकौलिया थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। जहां उन्होंने बताया है कि शुक्रवार की रात्रि मे शंकर सरैयां चौक पर अवैध हथियार और अवैध शराब की जांच की जा रही थी। इसी दौरान मोतिहारी के तरफ से एक बोलेरो आते दिखाई दिया। जिसपर संरक्षक लिखा हुआ था और 5-6 लोग बैठे हुए थे। जिसे रोकवाया गया। जहां गाड़ी से मुखिया पति निचे उतरकर बोला कि मेरी पत्नी भोपतपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया है। वह खुद गृहरक्षक का नेता है। आप लोग गाड़ी चेक नहीं कर सकते हैं। जिसपर शालीनता से बोला गया कि आपके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही है। मेडिकल जांच होगी। इसी बात पर संजय यादव भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। कहने लगा कि साला पुलिस वाले कुछ नही बिगाड़ सकते हो। मैं नेता हुं। जहां पुलिस द्वारा बोला गया कि शराब बंदी का अनुपालन करना हम लोगों का कर्तव्य है। यह कहकर उसे गाड़ी मे बैठाया जा रहा था। इसी दौरान उसके 5-6 सहयोगी गाली-गलौज करते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिए। जहां गाड़ी से उतारने के क्रम मे गेट से आखं पर चोट लगने से डीएसपी घायल हो गए। आंख के सामने धुंधलापन छा गया। साथ ही जमादार लालबाबु पासवान व आधा दर्जन सैप के जवान भी ज़ख्मी हो गए। इसी बीच संजय यादव भाग निकला। जाते-जाते बोला कि किसी अस्पताल मे जाकर मेडिकल बनवाकर आप लोगों को केस मे फसाउगा। साथ ही गोली मारने की धमकी भी दे रहा था।
घायल प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जमादार लालबाबु पासवान, चालक सुधीर यादव, पुलिस बल रामेश्वर राय, रामबाबू राय सहित अधा दर्जन पुलिस कर्मियों का इलाज पीएचसी तुरकौलिया मे चल रहा है। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि मुखिया पति सहित 5-6 पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। मुखिया पति को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।