घायल अपराधी को आनन-फानन में अस्पताल की ओर लेकर लोग भागे लेकिन रास्ते में ही राकेश झा ने दम तोड़ दिया बताया जा रहा है कि राकेश झा को 6 से 7 गोली मारी गई है बताया जा रहा है कि गैंगवार में अपराधी की हत्या हुई है।यह पूरा मामला बैरगनिया रेलवे स्टेशन राजा होटल के समीप की है राकेश पर 8 से 9 आपराधिक मामले दर्ज थे जिसमें हत्या फिरौती डकैत रंगदारी शामिल है राकेश जहां पर पुलिस ने सीसीए की भी करवाई की थी हत्या के बाद इलाके में दहशत कायम है और जैसे ही गोलीबारी की आवाज इलाके में गूंजी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इकट्ठा भीड़ को लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया।
सीतामढ़ी में हत्या के बाद ग्रामीणों ने गुस्साए में बाजार को कराया बंद
0
مارس 06, 2021