मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में बढते अपराधिक घटना को और सोमवार को शिवाजी नगर में हुई हत्या के विरोध में कल पुरे दरभंगा को बंद करने का आह्वान किया गया। स्थानीय लोगों ने बंद के पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जाहिर किया आपको बता दें शिवाजी नगर में देर रात पूर्व विधायक का भतीजा अपनी दुकान को बंदकर वापस लौट रहा था तभी घर के करीब अपराधी ने बैग में भरे समझ पिस्तौल की नोंक पर छीन लिया और भाग निकले। बैग में महज दस-बीस हजार के करीब ही थी और दुकान की चाभी थी लेकिन शायद अपराधियों को झोला रुपये से भरा लगा इसलिए घटना को अंजाम दिया। शिवाजी नगर में लोगों ने अपराधी का विरोध किया अपराधियों के गोली से घायल युवक की इलाज के दौरान डीएमसीएच मौत हो गई। दुसरी और जब गोली चलाने के बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियों को जमकर धुनाई कर दी। पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत मौके वारदात पर पंहुच कर अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई हैं।