अपराध के खबरें

होली शव ए बरात को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न


शोशल मिडिया पर भी रखी जाएगी नजर 

आलोक वर्मा 
गोविंदपुर(नवादा): गोविंदपुर होली एवं शबे बारात पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर गोविंदपुर थाना परिसर में शनिवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति कि बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी ,एएसपी वसंत्री, रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, डीएसपी संजय कुमार पांडे मौजूद रहे। शांति समिति के इस बैठक मे प्रखंड क्षेत्र के तमाम पंचायतों से आए हुए मुखिया, समिति, सरपंच एवं ग्रामीणों से बारी बारी कर डीएम के समक्ष पर्व को शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर अपनी अपनी बातों को रखा । उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने ध्यानपूर्वक उनकी बातों को सुना एवं सुनने के बाद डीएम के द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया कि होली एवं शबे बरात पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाना है। खासकर होली पर्व में बाहर से परिजन या रिश्तेदार आए जाने पर किसी भी सूरत में होली त्यौहार में सर्वजनिक स्थल पर मिलन समारोह नहीं किया जाना है। अगर किसी पंचायत में आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को तुरंत कर देना है। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक अफवाह नहीं फैलाना है। सोशल मिडिया पर अफवाह फ़ैलाने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शोशल मिडिया पर खास नजर रखी जा रही है वहीं डीएम के द्वारा उपस्थित लोगों को यह स्पष्ट किया गया कि सभी पंचायतों के इनपुट प्रत्येक दिन एसडीएम से बात कर लिया जाता है ।हमारा खुफिया तंत्र हमेशा सक्रिय रहता है। वहीं डीएम के द्वारा उपस्थित लोगों को अहम जानकारी यह भी दिया गया की एक्साइज एवं पुलिस विभाग के रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती मार्च महीने से लेकर अब तक 643 बार अलग-अलग स्थानों में रेड किया जा चुका है जिसमें से 243 लोगों के ऊपर एफ आई आर दर्ज भी किया गया है। वही बैठक में मौजूद थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद को होली पर्व में शराब सेवन को लेकर विशेष रुप से अलर्ट रहने को कहा गया है। खुफिया तंत्र के माध्यम से वैसे वैसे स्थानों को चिन्हित कर अवैध रूप से चलाए जा रहे शराब भट्ठी को ध्वस्त करना है। अंत में डीएम के द्वारा कहा गया कि सभी लोगों को गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखकर त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाना है। वही इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह, अंचलाधिकारी वर्षा रानी , थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद के अलावा गोविंदपुर पंचायत मुखिया सह जदयू महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अफरोजा खातून, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गोरे लाल यादव, मुखिया रामविलास राम ,उप प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार, गोविंदपुर सरपंच अरुण मिश्रा ,ग्रामीण केबी यादव, मंटू खान ,बालेश्वर यादव, संतोष कुमार, आलम खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live