अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- सारण एमएलसी निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान अमनौर प्रखंड के कोरेयाँ गांव में माताओं का पांव पखार कर उनका आशीर्वाद लिया तथा महिलाओं को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि नारी ही नर के अस्तित्व की रक्षिणी है अगर मां का अस्तित्व समाप्त हो गया तो इस धरातल से मानव जीवन समाप्त हो जाएगा अनादि काल से ही नारी शक्ति नर के लिए ढाल का काम करते आई है इतिहास गवाह है कि नारियों के योगदान के बिना समाज का राष्ट्र का और पूरे संसार का विकास नहीं हुआ है उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण अंचलों में माताओं बहनों के पांव पखार कर उन्हें सम्मानित करने में सुकून का अनुभव हो रहा है यह कार्यक्रम पूरे छपरा जिले में चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि नारी शक्ति के विकास के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं।