अपराध के खबरें

रितु जीविका महिला संकुल संघ,के द्वारा विश्व महिला दिवस सह- नारी सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रिंस कुमार /अरुण कुमार साह




जिला शिवहर पुरनहीया प्रखंड क्षेत्र मे
रितु जीविका महिला संकुल संघ, बसंतपट्टी के तत्वावधान में "विश्व महिला दिवस सह- नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । आयोजन की शुरुआत संकुल संघ के अध्यक्ष, सचिव, प्रखंड परियोजना प्रबंधक के द्वारा संयुक्त रूप से द्विप प्रज्ज्वलित कर किया गया । समारोह की शुरुआत सामुदायिक संगठक अर्चना कुमारी के द्वारा स्वागत गान के द्वारा किया गया। उसके बाद प्रखंड परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार के द्वारा समारोह को संबोधित करते हुए बताया गया कि विश्व महिला दिवस की शुरुआत सन् 1975 से पुरे विश्व में महिलाओं के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने जीविका के दीदीयों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने पर बल दिया । अपने बेटियों को शिक्षित करने को कहा गया। समारोह में जीविका दीदी धर्मशिला दीदी, प्रमिला दीदी, एवं जीविका के जिला कार्यालय से आए सैयद हसन वासिफ के द्वारा संबोधन में महिलाओं का जीविका के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सराहना की। इस समारोह में दुर्गाचरण पाठक (क्षेत्रीय समन्वयक) के द्वारा मंच का संचालन किया गया। समारोह में अच्छे ग्राम संगठन, समूह एवं अनेक जीविका दीदीयों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में संकुल संघ से जुड़े करीब 200 जीविका दीदीयों के अलावा जिला कार्यालय से आए हुए राज कुमार ,शंभु कुमार सामुदायिक समन्वयक, MRP वेदप्रकाश,रूचि , मधुमाला एवं अन्य शामिल हुए।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live