आज बैरा पंचायत भवन के प्रांगण में एक ऐतिहासिक दिन रहा 9 मार्च 2021 को शुरू हुई प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता (Quiz contest 2021) को आज फाइनल राउंड बहुत ही हर्षो उल्लास के साथ हुआ आज इस प्रतियोगिता के संचलनकर्ता रहे नोमान रजा ने जानकारी दी के आज का दिन बैरा पंचायत के लिए गर्व की बात है यकीनन आज बासोपट्टी और जयनगर प्रखंड में बैरा पंचायत की उपलब्धि गूंज रही है साथ ही साथ इन्होंने बताया कि आज के मुख्य अतिथि बृजकिशोर यादव , जिला अध्यक्ष , जन अधिकार पार्टी रहे और इनके साथ ही आज के विशिष्ट अतिथि राम प्रसाद राउत प्रदेश अध्यक्ष, ग्राम रक्षा दल , पूर्व शिक्षक जुगेश्वर पासवान, जीबछ पासवान, राम यतन सर, उसराही और भी पंचायत के प्रतिष्ठित सदस्य मौजूद थे ।
आज भिन्न भिन्न जगहों के कोचिंग और स्कूल के शिक्षक भी अपने बच्चो को प्रोत्साहित करने पहुंचे थे
आज के विजेता टॉप -1पर आने वाले छात्र मनीष कुमार (आर के सर, जयनगर)
टॉप 2 पर आने वाले छात्र मो. शहनियाज(सुपर आर्ट्स क्लासेज, जयनगर) टॉप 3 पर आने वाले छात्र मो. आबिद (सुपर आर्ट्स क्लासेज, जयनगर) टॉप 4 पर आने वाले छात्र विजय कुमार यादव (एजूकेशन वर्ल्ड, जयनगर)
टॉप 5 पर आने वाले छात्र मो. तौसीफ (सुपर आर्ट्स क्लासेज, जयनगर)
टॉप 6 पर आने वाली छात्रा श्रेया कुमारी (चाणक्य कोचिंग, बासोपट्टी)
टॉप 7 पर आने वाले छात्र शिवम् झा ( सी एम कोचिंग जोंकी )
टॉप 8 पर आने वाली छात्रा रिम्मी कुमारी ( चाणक्य कोचिंग, बासोपट्टी) टॉप 9 पर आने वाली छात्रा रूबी कुमारी (शिवानी कोचिंग, इनरवा गोठ ) टॉप 10पर आने वाले छात्र राजीव कुमार ( एजूकेशन वर्ल्ड, जयनगर )
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में फोकस स्टुडेंट क्लब के संस्थापक नोमान रजा, अध्यक्ष रोहित कुमार , कोषा अध्यक्ष नीतीश कुमार , अरविंद कुमार , श्रवण कुमार, चंदन कुमार आदि का अहम योगदान रहा