पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जा में लेकर कराया पोस्टपार्टम
आलोक वर्मा
नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ पंचायत स्थित भोला कुरहा गांव के टोला बेलदरिया में होली मनाने आए ससुराल राजकुमार चौहान के घर से बुधवार को सिरदला पुलिस ने नरहट थाना क्षेत्र के बालू अहिया गांव निवासी नरेश चौहान के 25 वर्षीय पुत्र केदार चौहान का शव पंखा से झूलता हुआ स्थिति में बरामद किया है। बताया जाता है कि मंगलवार कि संध्या में पति पत्नी के बीच नोकझोक हुआ था। जिसके बाद पत्नी वियोग में पति ने आत्म हत्या कर जीवन का अहिलाला समाप्त कर लिया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण सूचना पर पुलिस बल ने गांव पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है। घटना पति पत्नी अनबन होने के बाद आत्म हत्या प्रतीत होता है। इधर ग्रामीणों के अनुसार भोला कुरहा के बेलदरिया स्थित घर में राजकुमार चौहान अपने स्वजनों के साथ उत्तर प्रदेश के गोरखपुर ईट भट्ठा पर रहे हैं। घटना के समय पति केदार चौहान पत्नी किरण देवी व दो छोटे छोटे बच्ची घर में थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।