पप्पू कुमार पूर्वे
मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी एवं बिहार राज्य किसान सभा ने प्रखंड बासोपट्टी के महिनाथपुर पंचायत के मझौरा से महिनाथपुर तक बनने वाली सड़क के किनारे किसानों के निजी जमीन से बिना किसान की अनुमति से फसलों को क्षतिग्रस्त कर खेत से जबरन मिट्टी काटने को लेकर किसान द्वारा विरोध किया, तो किसानों के साथ अभद्र व्यवहार को लेकर किसानों द्वारा दिनांक 23/12/2020 को आवेदन किया गया। पर विभाग द्वारा करवाई नहीं किया गया, जिसे पार्टी ने गभीरता से लेते हुए ग्रामीण का0वि0कार्य प्रमण्डल जयनगर पर दिनांक 31मार्च 2021 को समय 12 बजे दिन से धरना कार्यक्रम चालू किया गया।
पूर्व सूचना के बाद भी पदाधिकारी अपने कार्यालय से गायब होना लोकतंत्र की हत्या के समान हैं।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बासोपट्टी अंचल मंत्री राजीव कुमार सिंह ने की।
स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को जयनगर माकपा नेता सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि आज के समय में जयनगर का0वि0 कार्य प्रमण्डल में सिर्फ टेंडर प्रक्रिया में ही पदाधिकारी उपस्थित होते हैं। कार्यालय का जो काम हैं उनके निजी डेरा मधुबनी में ही होता हैं, जो बड़ा ही दुर्भाग्य हैं। उनके कार्यालय में 20 मार्च 2021 को लिखित शिकायत आवेदन दिया गया था कि 31 मार्च को धरना कार्यक्रम है, जो उक्त तारीख को उपस्थित हो कर किसानों को समस्याओं का निदान करें। पर उनके कार्यालय में एक भी पदाधिकारी मौजूद नहीं है, जो इस सरकार की उदंडता का संदेश मात्र नहीं लोकतंत्र का हत्या भी है। जिसे पार्टी ने गम्भीरता से लेते हुए आगे आंदोलन की रूप रेखा तैयार किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में जयनगर अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव, चन्देश्वर यादव, धनिक लाल यादव, विजय यादव, राजदेव ठाकुर, दीपन मंडल, चेथरु राय के अलावे अन्य लोगों ने भाग लिया।