प्रिंस कुमार
पताही प्रखंड के बीआरसी के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमबी फाउंडेन्शन के बैनर तले जागरूकता रैली निकाला गया , जागरूकता रैली बीआरसी प्रांगण से निकल झंडा चौक होते पुनः बीआरसी कार्यालय पहुचा , जिसके बाद बीआरसी के सभागार में महिलाओं के अधिकार को लेकर परिचर्चा का आयोजन हुआ , जिसका उदघाट्न प्रभारी बीइओ कल्पना कुमारी ने दिप प्रज्वलित कर किया , मौके पर बीइओ कुमारी ने महिलाओं के अधिकार और कर्तब्य पर विस्तार से चर्चा किया बीईओ कुमारी ने बताया कि आज महिलाएं जमीन से आसमान तक परचम लहरा रही है , जिसके बाद कई शिक्षिकाओं को बीईओ ने सम्मानित किया , मोके पर बीआरपी संजय सिह , रमेश कुमार , सचिन कुमार , शिक्षक नीरज कुमार , विजय कुमार ,सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।