अपराध के खबरें

आधी रोटी खाएंगे फिर भी बंदूक चलाएंगे हर बच्चों का नारा है बंदूक चलाने का परमिशन हमारा है


प्रिंस कुमार 

यह वीडियो सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज प्रखंड के डुमरी कला के एक विद्यालय में प्रभात फेरी के दौरान ऐसा नारा लगा है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं वीडियो आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है मामला मेजरगंज प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय डुमरी कला की है जिसमें राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्रवेशोत्सव अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों ने  स्लोगन ही बदल डाले और यह सभी प्रधानाध्यापक एव अन्य  शिक्षकों के देखरेख में होता रहा इस के दौरान बच्चों ने स्लोगन आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे को बदलकर आधी रोटी खाएंगे फिर भी बंदूक चलाएगे का  नारा गढ दिया वही दूसरा स्लोग हर बच्चों  का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है स्लोगन को बदलते हुए हर बच्चा का नारा हैं एके-47 चलाना है का नारा लगा दिया । पूरा मामला मेजरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां हाल ही में शराब तस्करों ने दरोगा दिनेश राम की हत्या कर दी थी वही इस वीडियो के आने के बाद फिलहाल शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है बताते चलें कि सीतामढ़ी डीएम राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में 8 मार्च को प्रवेशोत्सव अभियान को हरी झंडी देकर रवाना किया था इस अभियान के तहत 8 मार्च से 20 मार्च तक पहली से आठवीं तक के बच्चों का नामांकन लेना है  इसको लेकर प्रभात फेरी निकाली गई थी जिसमें यह तमाम विवादित नारे लगे हैं इस अभियान के दौरान कई शिक्षक भी मौजूद थे बावजूद इस तरह के नारे लगते रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live