अपराध के खबरें

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन संपन्न



आलोक वर्मा
नवादा : भारत की सर्वोच्च मोबाइल संस्था AIMRA (ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन) की बिहार राज्य इकाई द्वारा (सालाना वार्षिक सम्मेलन, AGM) 20 मार्च 2021, शनिवार को राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन हॉल में संपन्न हुआ। जिसमें AIMRA के चेयरमैन कैलाश लखियानी, राष्ट्रीय महासचि भावेश सोलंकी तथा राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने बिहार के मोबाइल दुकानदारों को  संबोधित करते हुए संगठन और व्यापार को मजबूत करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया। साथ ही साथ ई-कॉमर्स कंपनियों की अनैतिक व्यापार नीति के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस महायोजन में बिहार के पूरे 38 जिलों के मोबाइल व्यापारियों का प्रतिनिधि समूह और बिहार राज्य AIMRA इकाई के सारे पदाधिकारी के साथ आठ अलग अलग राज्यों के AIMRA के पदाधिकारी भी उपस्थित थे बताते चलें कि उत्तर प्रदेश ,पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा, झारखंड के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वही Aimra के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंदर खुराना ने व्यापारियों के इस लड़ाई को और मजबूती प्रदान करने के लिए माननीय मंत्री पीयूष गोयल जी के आमंत्रण पर व्यापारियों की समस्याओं को एक ज्ञापन देकर अवगत कराया समस्याएं इतनी विकट हो गई है कि सरकार प्रेस नोट 3 लाने की तैयारी कर रही है जिसमें हम व्यापारी अपने व्यापार से संबंधित समस्याओं के संशोधन की मांग कर रहे हैं बिहार अध्यक्ष श्री शांति स्वरूप ने  बिहार के सारे मोबाइल व्यापारियों का स्वागत करते हुए बिहार इकाई को संगठित और मजबूत करने का भरोसा दिया। वहीं बिहार उपाध्यक्ष श्री नवनीत केडिया एवं मोहम्मद दिलशाद ने ई- कॉमर्स कंपनियों के अनैतिक नीति के खिलाफ  लड़ाई को और धारदार करने का निर्णय लिया।  मंच संचालन करते हुए नितिन कृष्णन ने सारे मेनलाइन मोबाइल व्यापारियों को ट्विटर के माध्यम से इस आंदोलन में कूदने का आवाहन किया।  बिहार महासचिव कमलेश कुमार सिंह ने इस आयोजन की उद्देश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि अब बिहार का हर एक मोबाइल व्यापारी एकजुट होकर अपने व्यापार को बचाने के लिए कमर कस चुका है कार्यक्रम की सफलता हेतु बिहार प्रदेश में अपने सभी जोनल उपाध्यक्ष जिसमें प्रमुख अनिल बाजोरिया, कन्हैया कुमार, प्रमोद अग्रवाल, मयंक मिंकु, जेके सुमन, अजय चौधरी का साधुवाद धन्यवाद देता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live