हिसुआ (नवादा): हिसुआ थाना परिसर में मंगलवार को होली और सोबरात को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल की अध्यक्षता शांति समिति का बैठक सम्पन्न किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी नितेश कुमार , एएसआई कुमार गौरव ,उप पार्षद शंभू शर्मा मौजूद थे। इस शांति समिति की बैठक में होली और सोबरात पर्व दोनों समुदाय क़ो शांति से मनाने और अपने -अपने घर में मनाने की अपील किया गया । पुनःकोरोना बढ़ने की आशंका को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन पालन करने की अपील भी सभी लोगो से किया।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने कहा कि होली में जहां लगे कि कुछ ठीक- ठाक नही है, तो तुरंत हमे खबर करे। ऐसे हमलोग दल बल के साथ पहुंच कर मामले का समाधान करेंगे। हमारा गश्ती दल हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए गश्त करते रहेगी । साथ ही इस अवसर पर डीजे बजाना पर्णतःबंद रखने की बात कही गई। इधर थानाक्षेत्र के आये हुए जनप्रतिनिधि ने होली और सोबरात शांति पुर्ण संपन्न कराने की भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष ने कहा कि अगर त्योहार में कोई हुड़दंग करता है या शांति को भंग करता है तो वैसे लोगों पर सख्त कानुनी कारवाई किया जाएगा।
मौके पर वार्ड पार्षद मनोज कुमार, पवन गुप्ता, अशोक चौधरी, ,विनोद सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि बिगन सिंह, दिलीप कुमार, नन्हू मिया, असगर अली आदि उपस्थित थे ।